Sunday, February 17, 2019

पुलवामा

 पुलवामा 

देश हुआ आंदोलित फिर से पुलवामा के घावों से 
मन द्रवित हुआ और आँसू टपका बारी बारी घावों से 

आज आसमा रोया फिर से धरती रोई अपने लालों पे ,
भारत देश हर कोना रोया भारत माँ के दुलारो  पे 

स्वर्ग हुआ है लज्जित फिर से, अपने घर के कपूतो से,
मै भी लज्जित तुम भी लज्जित "भारत टुकड़े वाले" लोगो से

हे भारत के संविधान जी लिखता एक शिकायत  तुमको 
जूता मार के ख़तम करो इन पाकिंस्तानी सरपरस्तों को 

बहुत हुआ अब नहीं  सहेंगे, जाना भारत माँ के लालों का
क़त्ल करो अब जल्दी जल्दी, इन सीमपार हत्यारो  का,

ये खादी वालो जरा तुम इज्जत रख लो खाकी की,
आपस का तुम द्वेष भुला दो रख लो इज्जत माटी की,

नहीं चाहिए मंदिर मस्जिद पहले देश सजोना है,
अबकी ढंग से समझा दो क़ि हमारा कश्मीर का कोना कोना है | 

विधवा पत्नी की चीत्कार, अब बार बार ये करे पुकार ,
इस बार करो तुम अक्कटया प्रहार 

हमें भी है अब तो घाटी में "नवीन" सुबह का इन्तजार |