Wednesday, August 8, 2012

विडंबना


भारत एक ऐसा देश जहा की 30% आबादी ने अभी तक बिजली के दर्शन भी नहीं किये है । बाकी के 70% के  पास है भी तो वो हमेशा इन्तजार करते रहते है की बिजली कब आएगी ।
यह ऐसा देश है जहाँ 37 रुपये कमाने वाले को कानूनन गरीब नहीं बोलते ।चाहे उसका पेट भरे या ना भरे । इस देश का सारा धन 1% लोगो के पास है ।
ऐसे देश की सरकार इस देश के गरीबो को मोबाइल देने जा रही हैजो की गरीबो के लिए एक खिलोने से ज्यादा कुछ नहीं होगा। क्यों की गरीब न तो उसे चार्ज कर सकता और न ही रीचार्ज कर सकता है । क्यों  की गरीब को पता है की खाली पेट बात भी नहीं होगी ।
इस सरे सद्यन्त्र में केवल फिर फिर से एक गोताले की बू आ रही है ।काश ये महान नेता मोबाइल के बजाये गरीब के पेट के बारे में सोचते ।